Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

ईचागढ़ आजसू पार्टी नेत्री अनीता के बगावती तेवर दिया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा लगाया आरोप मान सम्मन में ठेस पहुंचाने का 

चांडिल – ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की नेत्री आजसू पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता पारित ने आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा अपने पद से इस्तीफा देने के संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष छवि महतो को पत्र सौंपा है। पत्र में अनीता पारित ने कहा है कि एक महिला होकर भी मैंने पार्टी की मजबूती को लेकर दिन रात मेहनत कर संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया हैं परंतु वर्तमान में आजसू पार्टी के कुछ भी कार्यक्रम होता है । उन कार्यक्रमों में पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो द्वारा नहीं बुलाया जाता है। यहां तक कि अपने गृह गांव में होने वाले कार्यक्रम में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता है।जिससे उनके मान सम्मान में ठेस पहुंचा है । साथ ही उन्होंने कहा कि अब आजसू पार्टी अंतर कलह का शिकार हो गई ,लोकतंत्रिक व्यवस्था को ताक पर रख कर व्यक्तिवादी तरीके से संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को धूमिल कर रहे है,इस कारण से मैं आजसू पार्टी की प्राथमिकी सदस्य एवं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूँ।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post