Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

रेलवे ट्रैक पर मिला शव पत्नी ने परिवार वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप जड़ मचाई सनसनी

दुमका प्रियव्रत झा

जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुसबाद के निकट दुमका देवघर रेल लाइन पर बृहस्पतिवार को प्रातः तिललवरिया निवासी कांग्रेस मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह के वक्त रेलवे ट्रैक पर लाइनमैन द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी गई। जानकारी मिलते ही फौरन आरपीएफ की टीम एएसआई कालिदास हसदा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद जरमुंडी पुलिस को रेलवे पटरी पर शव बरामद होने की खबर भेज दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार के अगुवाई में जरमुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को थाने ले आई और अंत्य परीक्षण के लिए दुमका भेज दिया। उधर इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतका की पत्नी जूली देवी ने अपने फर्द बयान में परिवार के तमाम सदस्यों के ऊपर पति की हत्या कर रेलवे पटरी पर फेंक देने का आरोप लगाई। अपने आरोप में जूली ने देवर भैसूर गोतनी एवं भैसूर के बेटे पर पति और अपने साथ बीते मंगलवार से ही लगातार मारपीट करने की बात कह रही है। वही पुलिस को दिए गए बयान में 33 वर्षीय जूली देवी ने बीते बुधवार की सुबह से पति के गायब होने की शिकायत की है। मृतका की पत्नी परिवार के जिन सदस्यों के ऊपर पति की हत्या का आरोप लगा रही है उनके नाम शंकर मिस्त्री पिता रोशन मिस्त्री मनोज मिस्त्री पिता रोशन मिस्त्री कलावती देवी पति मनोज मिस्त्री अंजनी देवी पति शंकर मिस्त्री प्रेम मिस्त्री पिता मनोज मिस्त्री थाना जरमुंडी है।

Related Post