Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

देश में बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय,बीमा जरूरी-प्रीतम भाटिया

दुमका/जामताडा़:

आज बासुकीनाथ और जामताडा़ परिसदन में AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आईडी और बीमा प्रमाण पत्र वितरण किया गया.इस अवसर पर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने दुमका और जामताडा़ में ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड दिया.

इस क्रम में जामताडा़ परिसदन पहुँचे प्रदेश प्रभारी श्री भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन ने अपना वचन निभाते हुए निःशुल्क सदस्यता,निःशुल्क बीमा और निःशुल्क पहचान पत्र देने का काम राज्य में शुरू कर दिया है.उन्होने कहा कि देश में दुर्घटनाओं के बढ़ते आँकडे़ं चिंताजनक हैं और प्रत्येक पत्रकार का दुर्घटना बीमा सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बीमा का लाभ उठाएं क्योंकि यह जरूरी है.

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कहा कि राज्य के प्रत्येक पत्रकार को इस निःशुल्क बीमा का लाभ लेने की आवश्यकता है. बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कृष्णा विहार में श्री भाटिया ने प्रमंडल सचिव संथाल परगना धनंजय सिहं,दुमका ग्रामीण जिला महासचिव रूपेश झा,विकास झा,प्रमोद कुमार और प्रियवर्त झा को बीमा का प्रमाण पत्र सौंपा.वहीं जामताडा़ परिसदन में प्रमाण पत्र देते समय प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,जामताडा़ ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिरोमणी यादव,उपाध्यक्ष दीपक सिहं,प्रवक्ता भुजंग भूषण तिवारी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे.

Related Post