Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

हाल सर्वे खतियान में अविलम्ब सुधार कराये सरकार : माखन चौरसिया

चंदवा। बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा प्रखंड कमेटी चंदवा की एक बैठक ग्रीन गोला के प्रांगण में माखन प्रसाद चौरसिया ने किया जबकि संचालन प्रखंड सचिव सुरेंद्र गंजू ने किया बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में माखन प्रसाद चौरसिया ने कहा कि पिछली सरकार ने झारखंड कैबिनेट में लातेहार जिले में रिविजनल सर्वे कराने की मंजूरी दी थी जो अब तक पूरा नहीं हो सका है जिसके चलते न्यायालय में लगभग 13000 मुकदमा लंबित पड़ा है इसलिए हाल सर्वे खतियान में हुई गड़बड़ियों मैं तत्काल सुधार किया जाए बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष साथी इंदु भूषण पाठक ने कहा कि सभी किसानों का पंचायत स्तर पर निबंधन करा कर पंचायत में है धान की खरीदी किया जाए धान क्रय केंद्र के द्वारा धान की खरीदारी संतोषजनक नहीं है बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया गया बैठक को शत्रुघ्न गंजू ने संबोधित किया और कहा कि चंदवा प्रखंड के आने के गांव में सड़कों की हालत काफी जर्जर हो गया है जिसमें यातायात के भारी असुविधा झेलनी पड़ती है, फिर भी प्रखंड कार्यालय हो या मुख्य बाजार में आम जनता को आने के लिए सामानों को खरीदारी करने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है इसीलिए सरकार को इन सड़कों की मरम्मत का कार्य अविलंब कराना चाहिए। बैठक में अंजय कुमार हिरण गंजू राजू उरांव जमील जेठू गंजू जमील उरांव राजो देवी निमिया देवी सुरेश बस पति ईश्वर उरांताजो देवी आशा देवी कुंती देवी सीता देवी बबीता देवी फुल मनी देवी व मंगतू उरांव सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

  • बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post