Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

हरहरगुटूः शक्ति दरबार में हवन के साथ 13 दिवसीय नवरा़त्र संपन्न 

जमशेदपुर। बुधवार को हरहरगुटू स्थित अतिउत्तम शक्ति दरबार में हवन के साथ 13 दिवसीय नवरा़त्र संपन्न हुआ। मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि समेत कोरोना से बचाव के लिए संस्था के संस्थापक भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस की देखरेख में 13 दिनों तक हुई पूजा के दौरान शामिल होने वाले भक्तों को वस्त्र, अभुषण एवं बर्तन उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मालूम हो कि आमवास्या के अवसर पर 11 फरवरी गुरूवार को कलश स्थापना के साथ अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अतिउत्तमेश्वरी का 13 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ किया गया था।

बुधवार को हवन अनुष्ठान में प्रमुख रूप से उत्तम कुमार, ऋषि रूद्र, कुल्लू रानी, दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, कृतिका कल्याणी, निर्मला देवी, संयुक्त नोमो, संन्या, सुर्यन्शी, सुवर्ना सुर्यदेव, राधा दादी, आरती, पुजा, सोनी, प्रिया, किशन, उर्मिला देवी, ईश्वरी, पंकज, शशि, मनोज, गौतम, रूस्तम कुमार, परसुराम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post