महुआडांड़
महुआडांड़ व नेतरहाट में जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत कुमार मधुकर के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर होम्योपैथिक दवाइयां बांटी गई। महुआडांड़ के लोगों समेत अधिकारियों को भी दी गई। वही नेतरहाट में भी अन्य लोगों समेत नेतरहाट थाना में भी इनके द्वारा मुफ्त में ये दवाइयां बांटी गई। उन्होंने कहा ये जो औषधि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दी जा रही है। इसका नाम आर्सेनिक एल्बम 30 है। जिसे महीने में एक बार लगातार तीन दिन सुबह चार गोली खाली पेट लेना है। दवा लेने के आधे घंटे पूर्व एवं बाद में कुछ भी सेवन ना करें। गन्ने का रस अथवा मधु का सेवन करने से आर्सेनिक एल्बम 30 दवा के असर को कम कर सकता है। इस बात का आप सभी ध्यान रखेंगे।इस कोरोना महामारी से बचने का यही मात्र एक उपाय है अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए, शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन करें, याद रखें हम अपना बचाव करेंगे तो ही हम अपने झारखंड प्रदेश को इस महामारी से बचा सकेंगे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की