सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय लातेहार
- सीमावर्ती क्षेत्र महुआडांड़ एवं चंदवा में चेकपोस्ट करें स्थापित
- महाराष्ट्र ,केरल,पंजाब,मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच सुनिश्चित करवाने की कही बात
- जाँच के बाद नेगटिव रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में रखने का दिया निर्देश
- कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर 24 घंटे में रिर्पोट सौंपने को लेकर किया निर्देशित
लातेहार
कोरोना वायरस के नये रुप के प्रसार को रोकने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान पूरी तरह से सख्त हो गए है। उपायुक्त अबु इमरान ने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं महुआडांड समेत सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है कि कोरोना के नये रुप से प्रभावित पांच राज्यों पंजाब, केरल, माध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी नजर बनाए रखें एवं उनका कोविड जांच करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्री इमरान ने विशेष कर महुआडांड़ छतीसगढ़ सीमावर्ति क्षेत्र एवं चंदवा के अमझरिया घाटी में चेकपोस्ट लगाने एवं आने वाले सभी आंगतूकों का कोविड जांच करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त के द्वारा महाराष्ट,केरल,पंजाब,मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी निगरानी रखने एवं कोविड जांच करने एवं जबतक नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आता है उन्हें होम क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है । उपायुक्त के द्वारा कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर अविलंब जांच कर 24 घंटे के अंदर रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा बाहर से आने वाले आंगतुको को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए गाइड लाइन पालन करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट