लोहरदगा // लोहरदगा थाना क्षेत्र के सीठीयो कोयल नदी से नवजात बच्ची का शव मिलने से ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मृत बच्ची को कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया साथ ही छान-बीन में जुट गई। घटना की जानकारी चाइल्डलाइन लोहरदगा टीम को भी दिया गया।