Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

ई कल्याण पोर्टल चालू करवाने एवं बीएड में सीट बढ़ाने की मांग को एआईडीएसओ ने सौंपा मांग पत्र

घाटशिला:- ई कल्याण पोर्टल चालू करवाने एवं बीएड में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को एआईडीएसओ घाटशिला लोकल कमेटी एवं एआईडीएसओ घाटशिला कॉलेज कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से एसडीओ, कालेज के प्रभारी प्राचार्य, प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव एवं राज्य के कल्याण मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में ई कल्याण पोर्टल चालू करवाने एवं बीएड की नामांकन के लिए सीट बढ़ाने की मांग की है ।

कालेज गेट के समक्ष की सभा भी किया 

मांग पत्र सौंपने के बाद एआईडीएसओ घाटशिला लोकल कमेटी एवं एआईडीएसओ घाटशिला कॉलेज कमेटी के सदस्यों ने घाटशिला कॉलेज गेट के समक्ष सभा भी की। जिसमें मुख्य रूप से विपिन भगत, राहुल महतो,रूप कुमार गिरी, दीपक कुमार साव,धुनु सोरेन, बाबूराम मंडी, नविन महतो, किशोर पाल, समीर महतो, सागेन मुर्मू, दीकू मुर्मू, प्रसाद मार्डी, विवेक महतो, उमारानी गोराई, काकोली साहू, मुकुलिका महतो, श्यामल महतो, गुरुचरण मुंडा, वरुण विषय, चंदन पातर, मनीष, प्रकाश बेरा, प्रसनजीत साहू, प्रसाद धीवर आदि शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post