मुसाबनी:-पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इचड़ा पंचायत के ईंटा भट्टा गांव निवासी कृष्णा यादव व उनकी धर्मपत्नी सुशीला यादव ने गांव के पीछे पड़े बंजर 13 बीघा जमीन को लीज में लेकर बंजर जमीन पर सब्जियों की खेती कर पूरे जगह को हरा-भरा कर दिया। विदित हो कि जिस बंजर जमीन पर कृष्णा यादव ने अपनी पत्नी संग सब्जियों की खेती कर जिस जमीन को हरा-भरा कर रखा है उस जमीन पर कभी खजूर व बबलू के सूखे पेड़ थे, वहां पर अब तरह तरह की सब्जी भिंडी, बैगन, पालक, बरसीम, मिर्चा, धनिया की खेती कर सब्जियों का उत्पादन कर रहा है।
क्या कहते कृष्णा यादव
बंजर जमीन पर सब्जियों की खेती कर हरा-भरा करने वाले कृष्णा यादव ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान काेरोना काल में मेरा दूध का व्यवसाय ठप सा हो गया था, इससे रोजगार भी बंद हो जाने के कारण पूरा परिवार आर्थिक मंदी से जूझ रहा था। बाजार में सब्जियों के दाम भी काफी महंगी थी । उसके बाद सब्जी की खेती करने का निश्चय किया, इसमें मेरी पत्नी सुशीला देवी ने साथ दिया। खेत में गाेबर डालकर पहले उपजाऊ बनाया और धिरे धिरे सब्जी लगाना चालू किया जो आज के समय में सभी तरस की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं । उन्होंने ने यह भी बताया कि हमारी प्रयास है की हमारे द्वारा उपजाई गई सभी तरह कि सब्जियां जैविक हो। सब्जियों की खेती करने के लिए घर के ही पिछे पड़े बंजर जमीन को गांव के निवासी काला पात्रों 13 बिघा जमीन लीज में लेकर सब्जी की खेती कर रहे हैं। जिसमें से निकलने वाली सभी सब्जियां जैविक है किसी भी प्रकार का कैमिकल्स का प्रयोग नहीं किया है केवल गोबर के खाद का ही प्रयाेग किया है । और गुर्रा नदी से पानी लाकर सब्जियों को पटाया जाता है।
घाटशिला कमलेश सिंह