टंडवा:स्थानीय टंडवा पुलिस ने विभिन्न कांडो के वांछित आरोपियों लगातार छापामारी अभियान चलाकर हिरासत में लेते हुए जेल भेज रही है रविवार को छापामारी का सिलसिला जारी रखते हुए कांड संख्या 27/21 के टिकारी जिला गया बिहार के गुड्डू आलम ,राहम टंडवा के संजय आलम,लोहा चोरी करने के आरोप में जेल भेजा ।वही कांड संख्या 3/21 के होन्हे टंडवा के प्रकाश यादव को कोयला चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया है ।छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद पांडे,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल,सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर पंडित,सहायक अवर निरीक्षक राजेश राम शामिल थे।
बबलू खान की रिपोर्ट