लोहरदगा
भाकपा(माले) की अनुषंगी ईकाई ऐक्टू से संबद्ध झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, जिला-शाखा-लोहरदगा, दिनांक 27 फरवरी 2021को मंहगाई के विरोध में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक,लोहरदगा में प्रधान मंत्री का पुतला-दहन करेगा।यह निर्णय उपायुक्त कार्यालय के समक्ष इक्युलिप्टस मैदान में आयोजित बैठक में महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में लिया गया।कर्मचारियों ने कहा कि दिन दूनी रात चौगुनी बढ रही मंहगाई में हमलोगों को मात्र 7000 ₹ के आसपास प्रति माह वेतन मिलता है,उसमें हम बाल-बच्चे सहित परिवार को खिलात-पिलाते हैं तो पढाने-लिखाने के लिए पैसा नही बचता हैऔर पढ़ाई के लिए पैसा लगाते हैं तो घर- परिवार चलाने, मर-मेहमानी , बर- बीमारी में दवा आदि के लिए पैसा नहीं बचता है।माननीय प्रधान मंत्री बोले थे कि ” अब मंहगाई और नहीं-” तब एक लीटर पेट्रोल का दाम 30-91₹ है तो उस पर 31-98₹ टैक्स जो लगाये हैं ,उसे माफ क्यों नहीं कर देते हैं?अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचा कर हम गरीबों का जीना हराम क्योंकर रहे हैं? किसान विरोधी तीनों कानून वापस नहीं लेकर 200 किसानों का तो जान ले ही लिए हैं।पूँजीपतियो को सारा लाभ देकर आम जनता का जान लेना चाह रहे हैं।इसलिए हमलोग दिनांक 27 फरवरी 2021 शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक में मंहगाई आदि के विरोध में प्रधान मंत्री का पुतला -दहन करेंगे।
बबलू खान की रिपोर्ट