महुआडांड़
महुआडांड़ हामी मुख्य मार्ग पर एक ऑटो वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार भलेरिया तिगा मरसेला तिग्गा रोश तिग्गा, विपिन मिंज, समेत दो बच्चे ऑटो में सवार थे। सभी एक ही परिवार के हैं। यह सभी लोग गुमला जिला डुमरी प्रखंड के हिस्री ग्राम के रहने वाले ये सभी अपने बिमार परिजन को देखने गोठगांव गए थे। घर लौटने के क्रम में कांठो मोड़ के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यह सभी गिर गए। सभी को थोड़ी बहुत चोट लगी है। सभी को दूसरी ऑटो वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया जहां डॉ गणेश राम के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में डॉ गणेशराम ने बताया कि सभी को थोड़ी बहुत छोटे आई है सभी खतरे से बाहर है। वही विपिन मींस ने बताया कि यह ऑटो गुमला जिले के जैरागी के रहने वाले जवाहर साव का है जिसको हम लोगों के द्वारा बुक करके गोठगांव लाया गया था।
महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार

