Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

Bangla language:बांग्ला भाषा के उत्थान एवं जागरूकता के लिए शहर में कई संगठन कर रहे हैं काम 

घाटशिला:-कोलकाता साहित्य अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र कुमार देवीश एवं असमिया लेखक रूमिल लस्कर ने कोलकाता के बांग्ला के महान उपन्यासकार विभूति भूषण बंदोपाध्याय के दाहीगोड़ा स्थित गौरीकुंज भवन का अवलोकन किया। दोनों ने विजिटर्स डायरी में यहां के अनुभव भी शेयर करते हुए कहा कि बांग्ला भाषा को बचाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने ने बांग्लाभाषियों से अपिल किया कि अपनी मातृभाषा की रक्षा के लिए सरकार से मदद की गुहार लगानी चाहिए । घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र बंगाल की सीमा सेे जुड़ा है। इस वजह से यहां की अधिसंख्य आबादी बांग्ला भाषी है।

इसके बाद भी यह भाषा अपनी पहचान बचाने के लिए बुरे दिन से गुजर रहा है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post