गारू/लातेहार
गारू प्रखंड के करवाई पंचायत के कुई ग्राम के लठवाही टोला के ग्रामीण तीन वर्षों से सिंचाई कूप से पानी पिने को विवश हैं। एक तरफ चौदहवी वित्त के फंड से पेयजल सुविधा के तौर पर सोलर टंकी गांव-गांव लगाया गया है, ऐसी बात कही जा रही है। वैसे में दिया तले अंधेरा की कहावत यहाँ सत्य प्रतीत हो रही है। बताते चलें की कुई गांव प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर में अवस्थित है। पेयजल के इस तकलीप से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने एकमात्र चापाकल को बनाने की बात को लेकर मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगा चुके हैं।
सिचाई कूप का गंदे पानी पीते हैं, ग्रामीण
लठवाही टोला में बना चापाकल तीन वर्ष पहले ही जबाब दे चुकी है, वैसे में पेयजल की तकलीप साफ झलकती है। ग्रामीण संगीता देवी बताती है कि बरसात के दिन में कुआँ का पानी में कीड़ा-मकोड़ा हो जाता है, जिसको पिने से लोग अक्सर बीमार हो जाते हैं।
गांव के सीमा देवी , लालमुनी देवी ,महेन्द्री देवी ,ऊर्मिला देवी ,दिलेश्वर सिंह ,मुनेश्वर सिंह, छठु सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की सुविधा अविलम्ब सुधारने की मांग किये हैं ।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से