Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सावधान : FASTag से जुड़ी न करें ये गलती, नहीं तो बिना टोल पार किए कटता रहेगा पैसा

Fastag

देश भर में FASTag को लेकर नियम अनिवार्य कर दिए गए हैं। इसके तहत बिना FASTag वाली गाड़ियों से टोल प्लाजा पर दोगुना टोल वसूला जा रहा है। दरअसल FASTag की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से लागू है। बड़ी संख्या में लोग इसका प्रयोग भी कर रह हैं। इस समय कई फास्टैग वॉलेट से लिंक हैं, जिसमें आपको पैसा डालना पड़ता है। वहीं कई बैंकों के FASTag सीधे खाते से लिंक हैं। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही पैसा आपके बैंक खाते से कट जाता है।

लेकिन FASTag को लेकर आपको सावधान रहने की भी जरूरत है। यदि आपने समय रहते ध्यान न रखा तो आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

अक्सर लोग अपनी पुरानी कार बेच देते हैं लेकिन वे अपना फास्टैग हटाना भूल जाते हैं या फिर इसे डिएक्टिवेट नहीं करते। जिसके चलते यदि वह फास्टैग आपके बैंक खाते से लिंक है तो कार बेचने के बाद फास्टैग का प्रयोग होने पर पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा।

फास्टैग FASTag ) का प्रयोग सरकार धीरे धीरे बढ़ाने पर जोर दे रही है, आने वाले समय में संभव है कि पार्किंग और अन्य स्थानों पर आपकी कार की पहचान आपके फास्टैग से ही हो। ऐसे में हमें इसे लेकर ज्यादा सावधान रहना होगा। कार बेचते या एक्चेंज करते समय में हमें पुराना फास्टैग FASTag ) हटाना चाहिए। याफिर इसे डिएक्टिवेट करना चाहिए। नहीं कार से सफर नया ग्राहक करेगा लेकिन पैसे आपके खाते से ही कटेंगे।

पुराने फास्टैग को डिएक्टिवेट Deactivate) करने के लिए आपके पास फास्टैग FASTag ) में दर्ज सीरियल नंबर का हाेना जरूरी है वर्ना वाे डिएक्टिवेट भी नहीं हाे पाएगा। इसलिए आपके पास जितनी भी कार में फास्टैग FASTag ) लगा है उनके सीरियल नंबर का रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी है।

कार बेच रहे हैं या एक्सचेंज में दे रहे हैं ताे सबसे बेहतर यही हाेगा कि आप फास्टैग FASTag ) काे हटा ले। किसी कारणवश यदि वाे रह जाता है ताे इसके लिए आपकाे अपने रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर से फास्टैग FASTag ) के टाेल फ्री नंबर 1800-120-4210 पर कॉल करना हाेगा जिससे आपने फास्टैग FASTag ) एक्टिवेट करवाया है। यहां से आपके माेबाइल पर लिंक आएगी जहां आप गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, फास्टैग FASTag ) के सीरयल नंबर डालना अनिवार्य हाेगा जिसके बाद ही आप उसे डिएक्टिवेट करवा सकेंगे।

Related Post