Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Bsf dance :राजकीय ईटखोरी महोत्सव में बीएसएफ के भांगड़े पर जमकर झूमे सासद, विधायक व एसडीओ, भक्ति रस में रातभर सराबोर रहे माँ भद्रकाली के भक्त

महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरीवादक चेतन जोशी ने लोगों को किया मुग्ध

चतरा

चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में संचालित तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन बीएसएफ जवानों की धुन पर सांसद, विधायक और एसडीओ समेत आम लोग जमकर झूमे। महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान बीएसएफ जवानों के जानदार प्रस्तुति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा शुरू होते ही मौके पर मौजूद सांसद सुनील सिंह, सिमरिया विधायक किशुन दास और एसडीओ सह मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी लोगों के बीच जाकर झूमने लगे। इस दौरान क्या अधिकारी, क्या नेता और क्या आम जनता सभी एक दूसरे का हांथ पकड़कर पंजाबी संगीत के जश्न में नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रम लोगों को इस कदर अच्छा लगा कि लोग उसके जश्न में रात भर सराबोर होते रहे। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने निमिया के दाढ़ मैया के गीत पर लोगों को जमकर घुमाया। वही इटखोरी पुलिस इंस्पेक्टर के पी चौधरी ने भी इंसान हूं इंसान का सम्मान करता हूं गीत प्रस्तुत कर लोगों को अभिभोर कर दिया। दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या के मौके पर विश्व विख्यात बांसुरी वादक चेतन जोशी ने भी लोगों को अपने बांसुरी के धुन पर मनोरंजन किया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को कड़ाके की ठंड के बावजूद रात भर कार्यक्रम स्थल पर जमे रहने को मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के समाप्ति के बाद सांसद सुनील सिंह ने बीएसएफ के जवानों से का हौसला अफजाई किया।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post