महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत परहाटोली पंचायत में शनिवार को निदान फाउंडेशन संस्था द्वारा बकरी पालन हेतु पंचायत के 30 लाभुकों को चार बकरी और एक बकरा का सेट वितरण किया गया। वह उसके रखरखाव संबंधित जानकारी देते हुए रोजगार कर आय में वृद्धि करने हेतु उपाय बताए गए। मौके पर संस्था के सदस्य रफत जहां के साथ विश्रामपुर गांव के वार्ड सदस्य जोन कुजूर सहित लाभूक के साथ गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार