Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

Jharkhand Police:15 डीएसपी को है पोस्टिंग का इंतजार, 4 महीने से वेतन भी नहीं

झारखंड:- झारखंड पुलिस के 15 डीएसपी वेतन से वंचित हो गए हैं। सभी डीएसपी स्तर के अधिकारी पिछले चार महीनों से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर होने की वजह से इनका वेतन भी बंद है। पोस्टिंग नहीं होने के कारण बीते कई महीनों से ये सभी अधिकारी अब वेतन पाने से भी वंचित हो गए हैं। गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के इन अधिकारियों को उनके पद से हटाकर दूसरे अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी, लेकिन इन अधिकारियों की पदस्थापना कहीं नहीं की गयी।

इन अधिकारियों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई

अधिसूचना के मुताबिक, जिन अधिकारियों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई है उनमें अनिमेष नैथानी, अशोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, शशि प्रकाश, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अनुदीप सिंह, अरुण देवगम, अरविंद कुमार सिंह, शिवेंद्र, आशुतोष कुमार सत्यम, वरुण रजक, सुरेन्द्र एवं नितिन खंडेलवाल का नाम शामिल हैं.

समस्याएं जल्द खत्म करने की कोशिश : डीजीपी

इधर झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा का कहना है कि वे अभी नये-नये आये हैं और कनीय पुलिस अधिकारियों की जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे।

कमलेश सिंह

Related Post