Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जर्जर पथ के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटना मे आंगनबाड़ी सेविका घायल ,रिम्स रेफर

बालुमाथ

लातेहार बालुमाथ बगरा मुख्य मार्ग पर बरनी के समीप हेरहंज प्रखंड के तासु के आगनबाड़ी सेविका पचौली देवी आज कोविड के टीका लेने के लिए बालुमाथ स्थित बरियातु कोविड सेंटर अपने पुत्र के साथ आने के दौरान खराब सडक़ के चलते मोटरसाइकिल दुर्घटना हो गया जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बालुमाथ सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर पुरषोतम कुमार एंव उनकी मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार करते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है सड़क खराब के कारणवश हमेशा छोटे बड़े दुर्घटना हो रहा है

संवादाता टीपू खान के साथ जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post