Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

मिर्चइया में सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार, लगातार जोह रहा है पर्यटकों की बाट

लातेहार पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया सेल्फी पुल

गारू/लातेहार :- लातेहार जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दुरी तथा गारू प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित है, प्रकृति का अनमोल उपहार मिर्चइया जलप्रपात। सड़क किनारे स्थित होने के कारण यहाँ प्रत्येक मौसम में सैलानियों का ताँता लगा रहता है। मिर्चइया जलप्रपात प्राकृतिक संसाधनों से भरपुर होने के बावजूद भी पर्यटकों द्वारा सुन्दरीकरण हेतू मानवनिर्मित संसाधनों की आभाव की बातें सामने आ रही थी। आये दिन कई बार सेल्फी लेते हुए दुर्घटना घट जाती थी।इन्ही सब बातों पर ध्यान देते हुए लातेहार जिला पर्यटन विभाग द्वारा मिर्चइया जलप्रपात सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है । कई सैलानियों ने सड़क की खराब स्थिति में सुधार की मांग किये हैं।

बेतला नेशनल पार्क, लोधा घाघ, नेतरहाट की सैर करने वाले सभी पर्यटक लगभग एक बार यहाँ रुककर यहाँ के प्रकृति का आनंद जरूर लेते हैं।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post