Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

Gold Price Today: गोल्‍ड के दाम में आज आई जबरदस्‍त गिरावट, अब तक 10000 रु हुआ सस्ता, फटाफट देखें नए भाव

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में लगातार गिरावट जारी है. शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, ये लगातार छठवां दिन है जब सोने कीमत में कमी आई. एमसीएक्स पर, सोने का वायदा 0.2% फिसलकर 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. जबकि चांदी वायदा 1% गिरकर 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है.

सोने की कीमतें: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. गुरुवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 100 रुपये से ज्यादा गिरकर 46126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत लगभग 0.4% गिरकर 1,769.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई. सराफा बाजार में आज चांदी 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई. वैश्विक बाजारों में चांदी 1.1% घटकर 26.71 डॉलर प्रति औंस रह गई. अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम 2.4% फिसलकर $ 1,244.19 पर पहुंच गया, जबकि पैलेडियम 0.7% की छलांग लगाकर $ 2,334.58 हो गया.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है. सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं. MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है. वहीं एमसीएक्स पर चांदी के 68500-68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है.

इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीकी लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

Related Post