जमशेदपुर। राजस्थान युवक मंडल महिला इकाई द्वारा शनिवार की शाम को बसंत महोत्सव कार्यक्रम बाल भारती स्कूल जुगसलाई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था की महिला सचिव सुशीला खीरवाल के नेतृत्व में बसंत की रानी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें बिंदिया गढ़वाल विजेता और राखी सोडानी उप विजेता बनी। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रुप में सरस्वती अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
आकर्षण के तौर पर गेम व हाउजी भी थी जिसमें मीना खीरवाल व बीना खीरवाल प्रथम, सुमित्रा लोधा व सोनी पोददार द्वितीय एवं सीमा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडली की भूमिका झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व प्रांतीय सचिव किरण देबूका एवं वर्तमान मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने निभाई। मंच का सफल संचालन अंकिता लोधा एवं धन्यवाद ज्ञापन सीमा अग्रवाल ने किया। इसके सफल आयोजन में किरण देबूका, जयश्री गोयल, गीता मुरारका एवं निशा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनी मित्तल, सविता काबरा, कंचन खिरवाल, सुनीता गढ़वाल, रितु शर्मा, मधुलिका मोहनका, निक्कू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुधा गोयल, सोनी खिरवाल, माधव गढ़वाल, सीमा सावा, नीलम गढ़वाल, रिंकू खिरवाल अनीता महर्षि, मधु अग्रवाल मधु अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, बबीता पाड़िया, ममता गर्ग, मंजू गुप्ता एवं विघा अग्रवाल आदि महिलाएं मौजूद थी।