Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

22 फरवरी को जरमुंडी में लगेगा किसान मेला

दुमका प्रियव्रत झा

किसानों को बदलते जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए रियासती हुकूमत 22 फरवरी को जरमुंडी प्रखंड परिसर में किसान मेला आयोजित करने जा रही है। इस मेले में कृषक समुदाय को कृषि पशुपालन वानिकी जैव प्रौद्योगिकी खाद्य प्रसंस्करण मत्स्य पालन डेयरी प्रौद्योगिकी कृषि यंत्रीकरण आदि नवीनतम तकनीकों से अवगत कराएगी। मेले में किसानों को आधुनिक खेती के अलावा तकनीक और आधुनिक मशीनों की जानकारी भी दी जाएगी। यहां से किसान बीज और पौधे के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के बीजों एवं पौधे सामग्री का प्रदर्शन व विपणन, कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी एवं विपणन के साथ किसानों को आधुनिक खेती तकनीक एवं आधुनिक मशीनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बीपीएम समरेंद्र सिन्हा के अनुसार किसान मेला को सफल बनाने को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा गांव गांव जाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से सघन प्रचार किया जा रहा है। जिससे भारी तादाद में मेले में किसानों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सके।

Related Post