घाटशिला :- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित दाहीगोडा हनुमान मंदिर के 29 वां वर्षमहोत्सव के मौके पर शुक्रवार को 24 पहर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया । मंदिर के वर्षमहोत्सव पर रामायण पाठ का शुभारंभ से पहले मंदिर के पुजारी निरंजन पांडेय के द्वारा सुबह में कलश स्थापित कर इष्टदेव की पूजा, आरती के बाद रामायण पूजा कर किया गया । इस संबंध में मंदिर संचालन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के 29 वां वर्षमहोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है । पहले दिन के कार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंदिर के पुजारी के द्वारा कलश स्थापित कर इष्टदेव की पूजा, आरती के बाद रामायण पूजा कर 24 पहर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया । वहीं दूसरे दिन के धार्मिक अनुष्ठान शनिवार को भी सुबह 7 बजे पुजारी के द्वारा इष्टदेव की पूजा आरती के बाद रामायण पाठ का समापन होने के बाद सामुहिक हवन के बाद हनुमान भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। उसके बाद शाम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
घाटशिला कमलेश सिंह