Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

चिरुगोड़ा गांव में पुआल बेचने को लेकर बड़े ने छोटे भाई को मार कर किया घायल

धालभूमगढ:- पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ प्रखंड के मौदाशोली पंचायत के चिरुगोड़ा गांव में पुआल बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मार कर घायल कर दिया । घायल बेटे को इलाज के लिए उनके माता पिता ने अपने घायल पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया।

क्या कहता घायल अजय

घटना के संबंध में घायल युवक अजय सिंह ने बताया कि हमारे पिता मनींद्र सिंह एवं माता प्रमिला सिंह के द्वारा बड़े भाई कृष्ण सिंह के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने गए हैं । इधर मनींद्र सिंह ने बताया कि तीनों मिलकर लगभग ढाई एकड़ जमीन पर धान की खेती कुछ रुपए कर्ज लेकर की थी। धान कटाई के बाद कर्ज चुकाने के लिए 30 पन पुआल बेचकर कर्ज लिया गया पैसा वापस दिया जाएगा।

बड़े भाई ने क्यों मारा छोटे भाई को

कृष्ण सिंह ने खलियान में रखा 3.5 कहान पुआल बेच रहा था। जिसे छोटे भाई अजय सिंह ने मना किया पास में ही रखा हुआ बांस के डंडे से सिर पर मार कर बड़ा भाई कृष्णा सिंह अपने छोटे भाई अजय सिंह को घायल कर दिया।

भाई की हत्या के आराेपी बड़े भाई को पुलिस ने भेजा जेल

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानाश गांव में धान बंटवारे को दो दिन पहले हुई हत्या के आरोपी बड़े भाई उदय बेसरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। साथा ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया पेचकश काे भी पुलिस ने जब्त किया । जानकारी हो कि श्रीमात बेसरा के पिता लेपा बेसरा के लिखित शिकायत पर धालभूमगढ़ थाना में कांड संख्या-08/21 में भादवि की धारा 302 के तहत उदय बेसरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोनों भाइयों में बिछे बुधवार को धान बंटवारे को लेकर उदय बेसरा एवं श्रीमात में विवाद हुआ था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post