Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पिस्टल सटा कर सहारा के एजेंट से 10 हजार रुपए की हुई लूट

डुमरिया:- पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के काश्मार एवं बाकुलचंदा गांव के बीच बने आरसीसी पुलिया के निकट सहारा के एजेन्ट वायला सोरेन से 10 हजार 9 सौ रुपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में वायला सोरेन ने बताया कि रोज की तरह सहारा का पैसा कलेक्शन कर आ रहे थे इसी दौरान आरसीसी पुलिया के समीप दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधियों ने हमें रोक कर पिस्टल सटा कर कलेक्शन के 10 हजार 9 सौ रुपए छिन कर फरार हो गए । जिसकी लिखित शिकायत वायला सोरेन ने डुमरिया थाना में की है । सूचना मिलते ही डुमरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार टुडू ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए हैं।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post