बाइक सवार अग्यत अपराधीयो ने पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों पर की फायरिंग, बाल बाल बचे अधिकारी
सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन का काम करवा रही कंपनी के अधिकारी पर फायरिंग हुई है. घटना पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव की है. कजरी में रेल लाइन का काम करवा रही कंपनी का बेस कैंप है. जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे मौके पर पहुंच गए हैं। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। हालांकि इस फायरिंग में अधिकारी बाल बाल बच गए हैं