Breaking
Sat. May 10th, 2025

Jharkhand: सिर्फ 10 रुपये में छह रोटी के साथ सब्जी, रांची में खुल गई सीता रसोई

रांची :रांची के लोगों को अब सस्ते दर पर खाना मिलेगा। सिर्फ दस रुपये में लोगों को 6 रोटी के साथ सब्जी व आचार भी दिया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति आज से कचहरी रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर सीता रसोई की दूसरी शाखा शुरू करेगी। बुधवार शाम पांच बजे सांसद संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय एवं विनय कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति रांची की ओर से शहर के आम जनों को सस्ते दर पर रोटी उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत इसकी शुरुआत की गई है। वहीं इसके विस्तार की भी योजना है। इसके तहत सिर्फ 10 रुपये में 6 रोटी, सब्जी व अचार दिया जाएगा।

हर दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों को यह महसूस हुआ कि कचहरी रोड में बहुत से व्यक्ति जो केस मुकदमों के लिए आते हैं एवं उन्हें उचित भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसीलिए इस जगह का चयन किया गया है। यह सुविधा जल्द ही शहर के पांच और स्थानों में उपलब्ध होगी।

Related Post