गिरिडीह
झरीयागादी वार्ड नम्बर 28 सरस्वती पुजा के शुभ अवसर पर अपने सनातन धर्म के प्रश्न , चित्रकला भगवान का एंव डांस इत्यादि का प्रतियोगिता जिसमें बड़ चढ़ कर इस वर्ष कुल 61 बच्चे हिस्सा लिए।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=B57M0GTO1cM[/embedyt]
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया शर्मा जिसे धार्मिक ग्रंथ रामायण, द्वतीय स्थान चिक्कू भागवत गीता एंव तृतिय स्थान सावन कुमार दुर्गा स्तुति पुस्तक एंव डांस में प्रथम स्थान खुशी भारद्वाज,द्वतीय स्थान तन्नु, तृतिय स्थान खुशी कुमारी,पेन्टींग में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार द्वतीय स्थान आदित्य यादव, तृतीय स्थान छोटी कुमारी ने प्राप्त किया जिसे कप एंव स्टेशनरी पढ़ाई लिखाई की वस्तुए उपहार में दिया गया।
सुरेश रजक कुलदीप कुमार शुभम पाण्डेय मनिष पाण्डेय सोमनाथ यादव मुखरी तुरी सुनिल कुमार हिमांशु कुमार विक्रम कुमार मागे रजक सुमित कुमार विष्णु कुमार जुगल दास ओम कुमार प्रकाश राम संतोष कुमार रवि कुमार इत्यादि
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट