Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

7 करोड़ रुपए खर्च कर 20 वर्षों में बना 20 भवनो में 19 भवन बेकार

मुसाबनी:- पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड में वर्ष 2000 में झारखंड राज्य के सृजन के साथ सरकार विभिन्न भवनों के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है। लेकिन उन भवनों का उपयोग जनता के हित में नहीं हो पा रहा है। जितनी राशि बेकार पड़े भवनों पर भवन निर्माण विभाग के द्वारा खर्च कर दी गई। उतनी ही राशि से सैकड़ों प्रधानमंत्री आवास बन जाते। इससे कम से कम लाभुकों के सर पर छत तो नसीब हो जाता। भवन तो बना दिया गया लेकिन भवन को देखने एवं पूछने वाला कोई नहीं है । आखिर बनाने गए इन भवनों को किस काम के लिए बनाया गया था। सरकार को राजस्व संग्रह में सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन काफी मशक्कत से जुटाई गई राशि को बिना किसी ठोस प्लान के पानी की तरह व्यर्थ योजनाओं पर करोड़ों रुपए बहा दिए जा रहे हैं।

विदित हो कि झारखंड सरकार ने 20 वर्ष में मुसाबनी प्रखंड कार्यालय परिसर में ही 20 भवन निर्माण कराई गई है । जिसमें से 19 भवन बेकार पड़े हैं। झारखंड राज्य अलग बनने के बाद केवल मुसाबनी प्रखंड परिसर में ही लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विभाग के भवनाें के निर्माण एवं उसके मरम्मत पर खर्च किया गया है जिसमें साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना नया प्रखंड कार्यालय भवन बनाया गया जिसे छोड कर बाकी के सभी भवन बेकार पड़े हुए हैं। यही स्थिति पुरे अनुमंडल में देखने को मिलता है ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post