जमशेदपुर:-मौसम ने मंगलवार की शाम से ही एक बार फिर करवट ली है। दो दिनों से खिली धूप के बाद फिर से ठंड बढ़ गई है। वैसे तो सुबह में धूप खिली थी, लेकिन दोपहर के बाद आसमान पर बादल छा गए। शाम तक घने बादल के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन में बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार की शाम से ही मौसम ने यू करवट लिया है जिस कारण करीब दो दिनों तक हल्का हल्का बारिश भी हुई । हालांकि बाद में धूप भी खिली। अचानक मौसम में बदलाव आ जाने के ठंड में इजाफा आ गया। वहीं, बारिश के भी आसार बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की शाम में अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस हो गया था। अगले दो दिनों में तक बारिश की संभावना भी बनी हुई है इसके कारण तापमान भी गिरावट आ सकती है। वहीं, बुधवार को घने बादल छा जाने के कारण लोगों ठंड का असर देखने को मिला। शाम होते ही लोग घरों में दुबक गए। इसके कारण बाजार भी बेजार हो गया। देररात तक अनुमंडल के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी बारिश भी हुई। इसके कारण गेहूं के किसानों को तो राहत मिली लेकिन बादल के कारण सरसों की फसलों एवं आम के मंजर पर बुरा प्रभाव पड़ाने की उम्मीद है।
घाटशिला कमलेश सिंह