महुआडांड़
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र भवन में प्रखंड के 5 कुपोषित बच्चों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें कुकुट पाठ के अवंती नगेसिया 10माह, महेश्वरी नगेसिया 1वर्ष, दिलमोहन मुंडा करकट 1 वर्ष, काजल नगेसिया व बिलतेश्वर नगेसिया 5 वर्ष ग्राम परहाटोली का इलाज कुपोषण उपचार केंद्र में चल रहा है। बच्चों के परिजनों ने बताया कि यहां बच्चे का इलाज सही ढंग से किया जा रहा है समय-समय पर खाना और दूध दी जा रही है।वही इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो ने बताया कि सभी कुपोषित बच्चों का इलाज चल रहा है। जब तक बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती तब तक इलाज किया जाएगा। जिसके बाद सभी बच्चों की छुट्टी की जाएगी। वहीं ज्ञात हो कि कुपोषण उपचार केंद्र की हालत काफी जर्जर है। खबर छपने के बाद महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सोरेन कुपोषण भवन का जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया था जिसके उपरांत कन्य अभियंता के द्वारा प्राक्कलन तैयार कर दिया गया था। जिसे प्रखंड प्रशासन के द्वारा उपायुक्त लातेहार दिया जा चुका है। पर अभी तक जिला से आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। कुपोषण भवन का हालत जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की