चंदवा / लातेहार
चंदवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वधान में चंदवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अलौदिया के शुक्र बाजार, कब्रिस्तान मैदान में,विभिन्न पंचायत के लोगों के बीच मछरदानी का वितरण किया गया। जिसमें,दर्जी टोला,राईन टोला,कामता,शुक्र बाजार,अलौदिया, कुजरी,के गरीब,असहाय,जरूरतमंद लोगों को,मछरदानी दिया गया।
कांग्रेश राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान एवं कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि चंदवा प्रखंड में लगभग डेढ़ लाख की आबादी है,जिसमें समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मात्रा 2000 ही मछरदानी आया है। जिसमें कई जरूरतमंद लोगों को मछरदानी नही मिल पा रहा। बाबर खान ने लातेहार उपायुक्त से,आग्रह किये है कि ऐसा व्यवस्था किया जाए, जिससे सभी जरूरतमंद इसका लाभ ले सके।
मौके पर स्वास्थ्य केंद्र कर्मी,समाजसेवी हैदर मियां,समाजसेवी मुंशी मियां,विकी खान,शाहिद अंसारी उपस्थित थे।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट