Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

कुछ दिन पूर्व महुआडांड़ के कुरूद घाट में अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे मारी थी टक्कर। गिरे थे तीन बिजली के खंभे

महुआडांड़

कुछ दिन पूर्व महुआडांड़ के कुरूद घाट में अज्ञात वाहन के द्वारा बिजली के खंभे में धक्का मार दी गई है। जिससे रोड किनारे लगे तीन बिजली का खंभा टूट कर रोड में गिर गया था। जिसकी शिकायत लिखित रूप से बिजली विभाग के द्वारा महुआडांड़ थाना को दी गई थी। लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है की किस वाहन के द्वारा बिजली के खंभे को धक्का मारा गया था। वहीं विभाग के द्वारा टूटे बिजली के खंभे को उठाकर सड़क किनारे कर दिया गया। लेकिन अभी तक बिजली का दूसरा खंभा उसके स्थान पर नहीं लगाया गया है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post