Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पत्रकारों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी-चंद्रशेखर आजाद

पत्रकारों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी-चंद्रशेखर आजाद

पत्रकारों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी-चंद्रशेखर आजाद

****************************

 पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी ही चाहिए-श्याम सुंदर महतो

========================!!!

पत्रकारों का मामला सदन में उठाए विपक्ष-प्रीतम भाटिया

**************************

बीमा देने वाला देश का पहला संगठन है एसोसिएशन-शंकर गुप्ता

———————————————–

 पत्रकारों की एकजुटता से बदलेंगी परिस्थितियाँ-सुनील पांडेय

००००००००००००००००००००००००००

राँचीः”समाज के लिए 24 घंटे तत्पर रहने वाला पत्रकार आईना दिखाने का काम करता है और कोरोनाकाल में जब लोग घर पर थे तब पत्रकार ही सड़क पर था जिसने डॉक्टर और पुलिस के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका अदा की.”उक्त बातें एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा रेलवे इंस्टिच्युट सभागार,मुरी के सेमिनार में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं.उन्होंने कहा कि पत्रकार सजग रहकर समाज को जागरूक करने का काम करता है और मीडिया की भूमिका कोरोना काल में बहुत ही सराहनीय रही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है.

सेमिनार में बतौर सम्मानित अतिथि समाजसेवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश महतो के पिताजी श्याम सुंदर महतो ने कहा कि मीडिया समाज का एक ऐसा स्तंभ है जो कि सच्चाई दिखाने का काम करता है और जब कोई सच्चाई दिखाकर समाज में परिवर्तन का प्रयास करता है तो उसकी सुरक्षा पूरे समाज की जिम्मेदारी है.

बतौर सम्मानित अतिथी एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पत्रकारों को बीमा देने के लिए संगठन विभिन्न जिलों में अभियान चलाएगा ताकि कोई इससे अछूता ना रहे.उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों को सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून के मामले पर चर्चा की जरूरत है.उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि विपक्ष पत्रकारों के हित के लिए सदन में खामोश रहता है चाहे लोकसभा हो राज्यसभा हो या विधानसभा पत्रकारहित पर खामोशी क्यों?

सेमिनार में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष *शंकर गुप्ता* ने कहा कि पत्रकारों को बीमा देने वाला देश का पहला संगठन है AISMJWA.उन्होंने कहा कि एसोसिएशन दिन-रात पत्रकारहित के लिए ही प्रयासरत है,जरूरत है सभी को भेदभाव भुलाकर आगे आने की.उन्होने कहा पत्रकार एकजुट ना हुए तो अपनी सुविधाओं के लिए आंदोलन नहीं कर पाएंगे.

सेमिनार में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडे ने कहा कि पत्रकारों के एकजुटता से ही परिस्थितियाँ बदलेंगी.उन्होंने कहा कि पत्रकार भी भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आएं और एकजुटता बनाकर सरकार से अपनी मांगों को रखें.

कार्यक्रम में मंच संचालन करने के क्रम में एसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने पत्रकारहित में सत्ता और विपक्ष को प्रयासरत रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के लिए समाज ही नहीं सरकार और विपक्ष को भी आगे आने की जरूरत है.

सेमिनार में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद वीणा देवी,मुखिया सुनीता बारला,सेंट माईकल स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार,समाजसेवी भागवत सोनार,मुखिया संपत बडा़ईक,उप मुखिया कन्हैया लोहरा और प्रवीण अग्रवाल ने भी विचार रखे.

कार्यक्रम के दौरान कोरोनाकाल में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्थानीय चिकित्सक,शिक्षक,समाजसेवी, पत्रकार और पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर की गई.सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह,पुष्पगुच्छ और शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया.मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरूण मांझी जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिनेश हजाम ने दिया.

सेमिनार में कोल्हान सचिव मनोज सिंह,सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष (शहरी)सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो,प्रवक्ता अरुण मांझी,उपाध्यक्ष उमाकांत कर,नवीन प्रधान,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश हजाम,पत्रकार प्रविंद कुमार पांडे,दिनेश चटर्जी,संदीप पाठक सहित कई पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह,शाॅल और पुष्पगुच्छ देकर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और डीएसपी चंद्रशेखर आजाद द्वारा सम्मानित किया गया.

Related Post