दुमका प्रियव्रत झा
संथाल समाज के परंपरागत लेखा होड़ों नायकी गुड़ेत प्राणिक गुड़म नायकी जोगमांझी के अधिकार को लेकर ग्राम प्रधान मांझी संगठन की विशेष मासिक बैठक बासुकीनाथ में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव यादव ने किया। मौके पर संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने सरकार को चेतावनी देते हुए वंचित लेखा होड़ कि सम्मानित राशि अविलंब मुहैया कराए जाने को कहा। इस मामले में थोड़ी सी भी सुस्ती बढ़ती गई तो उग्र आंदोलन का रास्ता संगठन का अंतिम विकल्प होगा। बैठक में ग्राम प्रधान माजी संगठन से जुड़े तमाम सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लेने पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष महादेव यादव ने लेखा होडो को मिलने वाले सम्मानित राशि को बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मांझी संगठन से संबद्ध सैकड़ों सदस्यों ने भाग लेकर अपने मजबूत इरादे को प्रदर्शित किया।

