Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने को लेकर बीडीओ शिक्षकों ने सौंपा आवेदन 

घाटशिला:- कोल्हान प्रमंडल के सभी प्रखंडों की तरह शनिवार को घाटशिला के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागु कराने के लिए संयोजक उत्पल चक्रवर्ती के नेतृत्व में बीडीओ कुमार एस अभिनव को आवेदन सौंपा। बीडीओ को सौंपे गए आवेदन में शिक्षकों ने लिखा है कि सरकार के द्वारा मेनिफेस्टो याद कराया। जिसमें यह भी लिखा गया है कि सरकार बनने के पूर्व मेनिफेस्टो में यह कहा गया था । वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त होने वाले पदाधिकारियों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी । लेकिन परं तक कोई विशेष कार्य नहीं किया गया । ज्ञात हो कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य अंधेरी की ओर ले जा रही है । इस आवेदन के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की । आवेदन सौंपने में सुनील कुमार गोराई, संजय कुमार, अनाथ माझी, रतन लाल भगत, समरजीत माझी, साधना रानी शर्मा, रिंकू चंद्रा, अनुपमा महतो, अनीता सामड, रीता चंद्रा एवं पल्लव कुमार भगत शामिल थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post