सिमरिया : अनुमंडल क्षेत्र के विधानसभा के कर्मठ उम्मीदवार व इंटक नेता बिनोद बिहारी पासवान ने उपायुक्त को बधाई दिया है। आगे कहा है कि बकचोमा के खाता 2 प्लॉट 76/77 लगभग 55 एकड़ ग़ैरमजूरवा भूमि पर समुचित अनुमंडल बनाया जाएगा । इसके लिए उपायुक्त दिव्यांशु कुमार झा ने सिमरिया में विभिन्न योजनाओं व कार्यालय जांच के दौरान आम नागरिकों व पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा है। वहीं बिनोद बिहारी पासवान ने कहा है कि इस तरह उपायुक्त द्वारा लिए गए निर्णय व ग्रामीणों के मांग पर उपायुक्त का सराहनीय कदम है ।इसके लिए अनुमंडल के तमाम नागरिको ने उपायुक्त दिव्यांशु कुमार झा को बधाई व धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उक्त खाता प्लॉट पर अविलंब समुचित अनुमंडल बनाने को लेकर एक शिष्टमंडल ने जेएमएम के सीता सोरेन से भी मुलाकात कर अविलंब अनुमंडल बनाने की मांग की गई है । मांग के बाद सीता सोरेन ने बहुत जल्द शिलान्यास करने की बात कही गयी है। आगे कहा है कि अनुमंडल बनने से लगभग 200 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। और यहां के लोगों को अनुमंडल से सम्बंधित सभी कार्य के लिए चतरा जाना नहीं पड़ेगा। अनुमंडल भूमि को पूर्ण रूप से चिन्हित करने व माफयाओं के चंगुल से मुक्त कर अधिग्रहण करने को लेकर हो रहे देरी व लेट लतीफ होने को लेकर अंचल को जिम्मेवार ठहराया है।
बबलू खान की रिपोर्ट