Wed. Oct 23rd, 2024

कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, सभा किया

प्रदेश के कई नेता पदयात्रा में हुए शामिल

चंदवा। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राज्यब्यापी अह्वान पर कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने पेंशनर समाज कार्यालय से जिला स्तरीय पदयात्रा निकाली, जो इंदिरा गांधी चौंक, कुसुम टोली होते हुए गुरीटांड़ गांव पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया, पदयात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने की, इसमे शामिल लोगों ने किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो, मोदी सरकार होश में आओ, किसान आंदोलन को बदनाम करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे, सभा का अध्यक्षता सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान ने की, संचालन प्रखंड अध्यक्ष असगर खान कर रहे थे, सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कमिटी सदस्य व कार्यक्रम के जिला प्रभारी जगदीश साहू ने कहा कि कृषि बिल लाकर केंद्र की भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों को बर्बाद करना चाह रही है, किसान आंदोलन को बदनाम कर रही है, आंदोलन के बल पर देश को अंग्रेजों से अजाद किया गया लेकिन मोदी सरकार किसान आंदोलन को आंदोलनजीवी कहकर देश की आजादी में जान देने वाले वीर शहीदों का अपमान कर रही है, मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई आसमान छु रही है, नए कृषि बिल से महंगाई और बढ़ेगी, पुंजीपति कंम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाया गया है,

प्रदेश कमिटी सदस्य एवं प्रभारी सलीम खान ने कहा कि घंटो में नोटबंदी, जीएसटी लागू कर दिया गया, कोरोनाकाल में कर्फ्यु लगा दिया गया लेकिन किया वजह थी कि 26 जनवरी को लाल किले की सड़क खोल कर रखा गया और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने की छुट दी गई, इस घटना से साफ हो गया की भाजपा सरकार किसान आंदोलन को बदनाम कर उसे खत्म करने की साजिश रची थी जो सफल नहीं हुआ, किसान मजदूर आम जनता के विरोधी है भाजपा यह दुनिया के सामने उजागर हो गया है, केंद्र सरकार को कृषि बिल वापस लेना होगा, उन्होंने हजारीबाग में 20 फरवरी को आयोजित जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया,

प्रदेश डेलिगेट्स पप्पू पासवान ने कहा कि कृषि कानून से किसान तबाह हो जाएंगे, खेल विभाग के प्रदेश सचिव निरज भोगता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के साथ पूरी ताकत से खड़ी रहेगी, सरकार को कृषि बिल वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा, सभा को रामयश पाठक, मोतीउर्रहमान, सुरेन्द्र पासवान, अफताब आलम, सुरेन्द्र भारती, कृष्णा प्रसाद, निर्मल भारती, साजन कुमार, गंदरु उरांव, धनेश्वर सिंह, श्री राम शर्मा, लाडले हसन खान, मो0 जुबेर, रिगन प्रसाद, शंभु प्रसाद, राजकिशोर सिंह, उमाशंकर, अमीर हयात ने कहा कि आज किसानों का अन्न खाने वाले किसानों को गद्दार, देश विरोधी कहकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है, पदयात्रा में संतोष प्रसाद साहू, सरवर अंसारी, रिंकु खान, मुकेश सिंह, विक्की खान, संदीप टोप्पो, सरताज खान, मनोज पासवान, मो0 रसीद, रिदौन खाखा, दामोदर उपाध्याय, छटन राम, जाहीद खान, मुस्ताक खान, अशोक ठाकुर, सुहैल खान, राजकुमार यादव, रिजवान अंसारी, राजाराम साव, रिजवानुल राइन, सुकुल राम, प्यारुल अंसारी, मो0 साबीर, जनार्दन दुबे, संजय यादव, नारायन गंझु, लखन लोहरा, मो0 सकुर, लक्षमन साव, मो0 सकुर, अमीत कुमार, झरी उरांव समेत बड़ी संख्या संख्या में किसान और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post