Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

हिंडाल्को कंपनी के रोपवे टावर को हटाने के लिए उपायुक्त को दिया आवेदन

लोहरदगा:लोहरदगा निवासी मोहम्मद हाशिम ,पिता स्व.मोहम्मद हातिम ने आज लोहरदगा उपायुक्त महोदय को आवेदन देते हुए कहा है कि मेरी भूमि जो कि कुटमु में है ,प्लॉट नंबर 738 हैं,! जिस पर हिंडाल्को ने रोपवे चलाने हेतु टावर स्थापित किया हुआ है और इस टावर को मेरी जमीन पर लगाने के लिए कभी कोई अनुमति नहीं ली गई है! दिसंबर 2017 में भी मेरे घर पर ट्राली गिरने के कारण काफी नुकसान हुआ था !मेरे परिवार के सदस्य चोटिल होने से बच गए थे! पुनः जब रोपवे को बड़ा किया जा रहा था तो मैंने उनसे टावर हटाने की अपील की थी, उस वक्त कंपनी के लोगों ने मेरे पुत्र को नौकरी देने की बात कहकर बरगलाया था, और मेरे पुत्र को 2 महीने तक जनवरी 2018 में नौकरी में रखने के पश्चात कोई मानदेय तक नहीं दिया गया और मेरे पुत्र को काम से निकाल दिया गया! और मैं चाहता हूं कि हिंडाल्को प्रबंधन या तो मुझे भूमि का मुआवजा दे जो आज तक नहीं मिला है !और दूसरी ओर सुरक्षा घेरा आदि भी स्थापित करें! वरना मेरी जमीन से इस टावर को हटाया जाए!

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post