Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गोड्डा और हजारीबाग में पत्रकारों पर दर्ज हुआ फर्जी मामला, एसोसिएशन ने जताया विरोध

राँचीःआज पूरे पत्रकार जगत के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है जिस पर प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मंत्री चंपई सोरेन,सीता सोरेन,बाबूलाल मरांडी,डीआईजी दुमका,डीआईजी हजारीबाग,झारखंड पुलिस समेत अन्य को जांच करने का अनुरोध किया है.

आज हजारीबाग में एक महिला द्वारा थाने में ही 4-5 पत्रकारों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.सबसे दुखद पहलू यह है कि पत्रकार किसी मामले में रिपोर्टिंग करने थाने पहुंचे थे लेकिन उनके ऊपर छेड़खानी का मामला दर्ज करते हुए एक पत्रकार कृष्णा नंदन को जेल भेज दिया और अन्य के खिलाफ मामला अनुसंधान में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर गोड्डा में भी news11 के पत्रकार दिलखुश कुमार को घूसखोरी पर एक खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है दोनों ही मामलों में प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने संबंधित जिलों के डीआईजी,एसपी और डीएसपी को उच्चस्तरीय जांच के लिए अनुरोध किया है.हालांकि दोनों जिलों में पुलिस की इस कार्रवाई से पत्रकारों में काफी नाराजगी बनी हुई है.इसको लेकर जल्द ही एसोसिएशन का एक दल डीजीपी से मिलेगा.

 

Related Post