Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्राफिक डीएसपी ने लांच किया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम

घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्राफिक डीएसपी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से यूथ इंडिया स्वयंसेवी संस्था द्वारा “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” थीम पर बनाये गए वीडियो क्लीप को लॉन्च किया ।

वीडियो में बच्चों द्वारा बिना सुरक्षा के वाहन नहीं चलाने की अपील की गई है साथ ही युवाओं एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की गई है ।

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि एक माह तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

जिला प्रशासन का प्रयास है कि जागरूक नागरिक होने के नाते सभी लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहें एवं नियमों का अनुपालन अवश्य करें । वहीं ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने अभिभवाकों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देना चाहिए । वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहनों में ओवरलोड/ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post