लोहरदगा
लोहरदगा पुलिस ने भाकपा माओवादी जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के सदस्य बुद्धेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 34 वर्षीय बुद्धेश्वर गुमला जिले के पूसो थाना क्षेत्र के सुरसा गांव का रहने वाला है।
इसके खिलाफ
किसको थाना कांड संख्या – 38/2019 दिनांक 24/11/2020 धारा -147/148/ 149 / 385/327/ 435 ) भा.द.वि 3/4 विस्फोटक अधिनियम एवं 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट, 10/13 UAPA एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा द्वारा बताया गया कि कथित नक्सली को पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हासंदा, थाना प्रभारी किसको अभिनव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विपिन बिहारी कुंवर और सशस्त्र बल द्वारा धर दबोचा गया। कथित नक्सली के खिलाफ भंडरा थाना , सिसई थाना, रनिया थाना मे भी अन्य कांडों में शिकायत दर्ज है।
बबलू खान की रिपोर्ट