Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

कन्या विदाई योजना के तहत मानव सेवा परिवार द्वारा लगातार मदद जारी है।

गिरिडीह

गिरिडीह की सामाजिक संस्था मानव सेवा परिवार द्वारा कुटिया रोड स्तिथ कार्यालय में संस्था की महिला इकाई द्वारा अपनीमहत्वकांशी योजना कन्या विदाई योजना के तहत गिरिडीह की एक जरूरत मंद कन्या को उसके विवाह में काम आने वाली वस्तु जैसे साडी चादर टॉवल चप्पल सिंगर बॉक्स आदि उपलबध कराया गया उक्त बातों की जानकारी मानव सेवा परिवार के आशिक केडिया ने बताया इस मौके पर मानव सेवा परिवार के संतोष केडिया सरिता बालसिया गंगा पिलानिया मधु खंडेलवाल अनीता जालान रीता सोंथालिया अंजू अग्रवाल आदि गणमान्य मौजजूद थे

डिम्पल की रिपोर्ट।

Related Post