Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

मतदाता का सत्यापन करने को लेकर हुई प्रखंड कर्मियों के संग अधिकारियों ने की बैठक 

घाटशिला:-प्रखंड परिसर स्थित धरमबहाल पंचायत भवन में उपनिर्वाचन पदाधिकारी जमशेदपुर कानूराम नाग एवं सीओ रिंकू कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ सह सेविका तथा पारा शिक्षकाें के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर आवश्यक जानकारी ली। डीईओ कानूराम नाग ने सभी बीएलओ काे उनके कार्याे से अवगत कराया।

उपनिर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने कहा कि मतदाताओं का सत्यापन, छूटे हुए याेग्य नागरिकाें के नामाें काे चिन्हित करते हुए मतदाता सूची में निबंधित करने, वैसे सभी मतदान केन्द्र जहां ईपी एवं जेंडर रेशियाे विस क्षेत्र के औसत से कम औसत वाले गहन समीक्षा एवं अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति,80 और 100 प्लस आयु वाले मतदाताओं के संबंध में शत प्रतिशत भाैतिक सत्यापन एवं विधिवत कार्रवाई, ई ईपिक के संबंध में सामान्य जानकारी प्रदान करना मुख्य कार्य बताया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post