Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सबजोनल कमांडर नरेश गंझु उर्फ रविकांत को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

चतरा// तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सबजोनल कमांडर नरेश गंझु उर्फ रविकांत को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नरेश गंझु ठेकेदार रघुराम से रंगदारी के पैसे लेने अपने दस्ते के साथ आया था और उसी वक्त इसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार नरेश गंझु लावालोंग चतरा का रहने वाला है। यह जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने दी।गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी नरेश के निशानदेही पर 315 के 4 राइफल, 303 के 2 राइफल, एक देसी कट्टा, 0.32 के 33 जिंदा कारतूस, 315 के 560 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 4 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post