पेशरार(लोहरदगा): पेशरार प्रखंड के सीरम पंचायत में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि सीरम पंचायत जल्द ही अपने प्रखंड मुख्यालय पेशरार से जुड़ेगा। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गया है। यहाँ के लोगों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए पेशरार आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। कुछ ही जगहों पर वन विभाग से जुड़ा मामला है, जिस पर बात हो रही है, उन समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगारी यहां के लोगों की मुख्य समस्या है लेकिन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। सरकार की योजनाओं का आप सभी लाभ लें और बेरोजगारी दूर करें। यहां कृषि की अपार संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए आप डोभा व सिंचाई कूप जैसी योजनाएं लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी के सहयोग से हमने कोरोना पर विजय पा लिया है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड की वैक्सीन तैयार कर ली है। अभी फ्रंट लाइन वर्करों को यह वैक्सीन दी जा रही है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जब आपकी बारी आये तो यह वैक्सीन अवश्य लें। उपायुक्त ने कहा कि सीरम पंचायत के लोगों को बैंकिंग समस्या से आये दिन सामना करना पड़ता है। इस समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। जिला स्तर से अगर बात नहीं बनी तो जोनल स्तर या राज्य स्तर पर इस समस्या को रख कर इसे दूर किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिनके पास अपना आवास नहीं है वे अपना आवास बनवाएं। सरकार यह सुविधा सभी गरीबों को दे रही है। जो पशुपालन के लिए इच्छुक हैं वे पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाएं लें। प्रखंड कार्यालय में आवेदन के लिए संपर्क करें। उपायुक्त ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर खिसकने की जो घटना हुई वह बहुत हृदयविदारक रही। इस घटना में लोहरदगा जिले के 09 परिवार भी प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन उनके आश्रितों को लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है। आईटीडीए निदेशक संजय कुमार ने कहा कि पेशरार प्रखंड के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 15 आवेदन बिरसा आवास के लिये प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों पर उपायुक्त महोदय की स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। आईटीडीए निदेशक ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी दिनों से हुसरू नदी पर पुल की मांग पूरी होने वाली है। इसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कार्यक्रम में अरविन्द कुमार लाल ने कहा कि आप डायन प्रथा को बढ़ावा ना दें। डायन जैसी कोई चीज नहीं होती। यह सिर्फ भ्रम है, सच्चाई नहीं है। अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि जो मजदूर अन्य राज्यों में कमाने के लिए जाते हैं वे अवश्य अपना पंजीकरण करायें। यह पंजीकरण पंचायत, प्रखंड या जिला स्तर सभी जगह हो सकता है। कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने कहा कि जिन लोगों ने कृषि ऋण लिया था वे झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लें। सरकार 50 हजार रुपये तक कृषि ऋण माफ कर रही है। अपना बैंक खाता और आधार नम्बर को अपडेट करायें। टपक सिंचाई योजना के तहत 90 % तक सब्सिडी पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। आप आवेदन करें और टपक सिचाई योजना का लाभ लें।
जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी ने कहा कि सुदूर क्षेत्र को विकसित करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान हैं। जहां शिक्षक कम हैं वहां शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। अभी मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है, जिसके लिए सरकार के द्वारा 10वीं व 12वीं के विद्यालय खोल दिये गए हैं। इसलिए उन बच्चों को विद्यालय भेजें। कार्यक्रम में उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, बाल किशोर नाथ शाहदेव, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू, प्रधानमंत्री आवास योजना के कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।
बबलू खान की रिपोर्ट