गढ़वा : पुलिस एवं सीआरपीएफ-172 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने सीरीज में 46 आईईडी प्लांट किया था। जिसे सुरक्षाबलों ने खोजकर नष्ट कर दिया। भंडारिया थाना के कुल्ही ओपी क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को उक्त सफलता मिली।
सर्च अभियान के दौरान भंडरिया थाना के कुल्ही से बेहरा टोली जाने वाली पहाड़ी पगडंडी रास्ते में सुरक्षाबलों को आईईडी लगे होने का संदेह हुआ। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस स्थान को घेरकर सीआरपीएफ-172 बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने गहनता से इसकी जांच की। पगडंडी में आईईडी की पुष्टि होने पर उसके सोर्स प्वाइंट का पता लगाकर आईईडी को नष्ट किया गया। 150 मीटर के दायरे में 46 आईईडी को सीरीज में लगाया गया था।
बबलू खान की रिपोर्ट