लातेहार सदर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए एक बार फिर बनारसी साव को पकड़ कर गांजा बेचने के आरोप में जेल भेजा है। बनारसी साव इस से पहले भी कई बार गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुका है।
लातेहार थाना पुलिस ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सुचना मिल रही थी कि सदर लातेहार कोर्ट के सामने एक व्यक्ति गांजा की बिक्री करता है। सौ रूपये पुरिया
इस सुचना पर लातेहार एसडीपीओ बिरेन्द्र राम के नेतृत्व में लातेहार पुलिस की एक टीम ने सदर कोर्ट लातेहार के सामने से गांजा बेचते हुए बनारसी साव पिता- स्व० अम्बिका साव सा०- नवागढ थाना+जिला- लातेहार को गिरफ्तार किया। बनारसी साव के पास से 12 पुडिया गांजा वजन करीब 67 ग्राम बरामद किया गया।
इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या- 29/2021 अंकित कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बनारसी साव इस से पहले भी कई बार गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुका है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट